राजातालाब: वाराणसी के रैसीरामपुर में बरसात के पानी को बहाने को लेकर गड़ासे के वट से हमला, दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वाराणसी के जंसा थाना क्षेत्र के रैसीरामपुर में शुक्रवार देर रात हुई बरसात के पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति घायल हो गया। पड़ोसी ने गड़ासे के वट से हमला किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वही इस मामले में शनिवार दोपहर 12बजे दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।