मथुरा: वृन्दावन: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी के खजाने की सीबीआई जांच नहीं होने पर दिनेश फलाहारी महाराज करेंगे आमरण अनशन
बांके बिहारी मंदिर खजाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, कुछ दिन पहले वृन्दावन के संतों ने सीबीआई जांच की मांग कर दी । आज उड़िया बाबा मंदिर वृन्दावन में संत समाज की बैठक हुई, बैठक में संतों का भारी आक्रोश देखा गया, सभी संतो ने एकमत से सीबीआई जांच की मांग की