मिर्ज़ापुर: रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर खराब, रजिस्ट्री कराने वाले कचहरी में बिता रहे रात, करणी सेना ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्र
करणी सेना ने रजिस्ट्री कार्यालय का सर्वर खराब होने के कारण आम जनमानस को होने वाली समस्याओं का निस्तारण के लिए नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार उपाध्याय को पत्रक सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि रजिस्ट्री के लिए लोगों को रात भर कचहरी में बितानी पड़ रही है। रात्रि 12:00 बजे तक नंबर लगा रहे हैं और पूरी रात जागकर रजिस्ट्री कराने को विवश हैं।