राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ तहसील विधिक सेवा समिति अध्यक्ष व न्यायधीश मीता पवार जंदेल एवं न्यायाधीश इतिशा संघवी द्वारा शनिवार की प्रातः 10,बजे दीप प्रज्वलित कर किया। यह लोक अदालत वर्ष 2025 की आख़िरी राष्ट्रीय लोक अदालत रही। लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालय में लंबित मामलों का तेज़, सरल एवं निःशुल्क रूप से सुलह-समझौते के माध्यम से निराकरण करना रहा