सलैया पुलिस ने बच्चों से कहा - पुलिस आपकी दोस्त है, कोई भी परेशानी हो तो तुरंत बताएं: चौकी प्रभारी
साहित्य निकेतन हायर सेकंडरी स्कूल बडगांव में सलैया चौकी प्रभारी ने बच्चो को मुस्कान विशेष अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस से डरिए मत अगर कोई परेशानी होती है या फिर कोई ऐसी बात जो कि आपको संदिग्ध लगती है उसकी जानकारी पुलिस को या फिर अपने परिवार के अन्य बड़े बुजुर्गों को अवश्य दें किसी से छुपाए नहीं खुलकर बताएं, गलत बात का विरोध करें,