उन्नाव: थाना गंगाघाट के बालूघाट तिराहे पर पुलिस ने ब्लैक फिल्म व हूटर लगी वाहनों के चालान हटवाए
Unnao, Unnao | Oct 5, 2025 उन्नाव SP जयप्रकाश सिंह के आदेश पर उन्नाव थाना गंगाघाट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की हैं,आपको बता दे कि थाना गंगाघाट क्षेत्र के बालूघाट तिराहे पर आज रविवार को शाम तकरीबन 7:00 बजे थाना गंगाघाट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म व हूटर लगे वाहनों को रोककर चालान काटा गया और साथ ही वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म को भी हटवाया गया हैं