जयपुर स्थित राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड में जारी "KOGNIVERA POLO CUP 2026" टूर्नामेंट में सम्मिलित होकर जयपुर पोलो टीम और चांदना पोलो टीम के मध्य रोमांचकारी मैच में मंत्री रहे मौजूद। पोलो जैसे पारंपरिक खेल हमारी समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। ऐसे आयोजनों से राजस्थान की खेल संस्कृति को नई पहचान मिलती है। समस्त आयोजकों को इस टूर्नामेंट की सफलता की बधाई दी।