बाह: पिनाहट में खेलते बच्चों की गिल्ली से वृद्ध महिला घायल, सड़क पर गिरकर हुई गंभीर रूप से जख्मी
पिनाहट के छदामीपुरा के पास गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे हुए सड़क हादसे में एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सड़क किनारे गिल्ली-डंडा खेल रहे बच्चों की उछली गिल्ली वहां से गुजर रही बाइक सवार महिला के सिर में जा लगी, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जानकारी के अनुसार, गांव बासौनी निवासी शारदा अपनी नाती के साथ मोटरसाइकिल से पिनाहट बाजार आ रही थीं।