गंगापुर: गंगापुर निकटतम गांव कोयला गंगापुर जयपुर राजमार्ग पर शमशान के पास बेकाबू होकर पलटी कार, जानवर के सामने आ जाने से हुआ हादसा
गंगापुर सिटी के निकटतम का कोयला में गंगापुर जयपुर राजमार्ग शमशान के पास, देर रात्रि को होकर एक कार पलट गई, जानवर के सामने आ जाने से यह हादसा हुआ, जानवर को बचाने के चक्कर में कार चालक का बैलेंस बिगड़ जाने से हादसा हो गया, घटना से लोगों में हड़कंप पहुंच गया और लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, गनी मत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई