बालाघाट: पारिवारिक कलह में पत्नी ने की आत्महत्या, खैरलांजी पुलिस जांच में जुटी, मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाया
खैरलांजी थाना क्षेत्र के ग्राम भोरगढ़ में पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान ममता पति निलेश तितरमारे (28 वर्ष) निवासी भोरगढ़ के रूप में हुई है। जिसका बुधवार को दोपहर एक बजे जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।