कांडा: सेरी गांव के आपदा पीड़ित9परिवारों को जल्दी आवंटित होगी भूमि,निरीक्षण के लिए पहुंचेSDM रेंजर भूगर्भ वैज्ञानिक जांच की है
तहसील क्षेत्र का सेरी गांव जो कि आपदा की लिहाज से बेहद संवेदनशील है यहां 9 परिवारों के बिस्थापन की प्रक्रिया गतिमान है इसी के तहत उपजिलाधिकारी कांडा ललित मोहन तिवारी, भूगर्भीय बैज्ञानिक डॉ सुनील दत्त सहित रेंजर धरमघर प्रदीप कांडपाल ने संयुक्त निरीक्षण चयनित भूमि का किया। जांच आख्या अब उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। यदि रिपोर्ट सही रही तो जल्दी भूमि मिलेगी।