चांदवा: दुर्गा मंडल रक्सी जमीरा में वर्ष 2020 से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन
जमीरा पंचायत के रक्सी में वर्ष 2020 से निरंतर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की परम्परा चली आ रही है।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा मंडल रक्सी जमीरा के कार्यकर्ता पूजा पंडाल को आकर्षक रूप देने और धार्मिक कार्यक्रमों को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है।समिति अध्यक्ष सितमोहन मुंडा ने शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे जानकारी दी।