पठान वाला के अपना घर आश्रम के वार्षिकोत्सव का आयोजन विधायक ने किया, नवनिर्मित सेवा हॉल के प्रथम तल पर
Shree Ganganagar, Ganganagar | Sep 15, 2025
अपना घर आश्रम पठान वाला श्रीगंगानगर द्वारा वार्षिकोत्सव तथा प्रथम तल पर नव निर्मित भगवती प्रभु सेवा हॉल के लोकार्पण के उपलक्ष्य में ‘सेवा पर्व महोत्सव-2025’ आयोजन सोमवार को दोपहर 2:00 किया गया। मुख्य अतिथि विधायक जयदीप बिहाणी थे संस्थापक संरक्षक वीरपाल सिंह ने कहा कि सेवा वो है, जो अपने हाथों की जाती है।