प्रयागराज पुलिस धूमनगंज थाना क्षेत्र में एक अभियुक्त अनूप कुमार द्विवेदी उर्फ कल्लू मामा को गिरफ्तार किया है। वह थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 129/2022 धारा 489/बी/489सी भा0द0सं0 से संबंधित था। पुलिस ने उसे नेहरु पार्क तिराहा मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया। अनूप कुमार द्विवेदी पर पहले से ही दो मामले दर्ज हैं, जिनमें एक आबकारी अधिनियम का मामला भी शामिल है।