विदिशा: मथुरापुर में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग
पठारी थाना के मथुरापुर गांव मे 40 वर्षीय रामबाबू अहिरवार की शव को रखकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया। रामबाबू के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने,परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने सहित अन्य मांगे रखी गई थी। रविवार दोपहर 1 बजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे ने बताया कि 1 अक्टूबर को रामबाबू के साथ हुई थी मारपीट।