रजौली: वन विभाग की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, रजौली के शारदा माइंस से पत्थर लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक सह मालिक गिरफ्तार
Rajauli, Nawada | Oct 11, 2025 नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत के चटकरी गांव स्थित शारदा अभ्रक माइंस में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। रेंजर नारायण लाल सेवक के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पत्थर लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया और चालक सह मालिक आशीष सिंह निवासी जोरा सिमर, डोमचांच, कोडरमा ,,झारखण्ड को गिरफ्तार किया गया। 6 pm