बिहारीगंज: भक्ति कार्यक्रम में उपद्रव करने के मामले में एक महिला गिरफ्तार, जेल भेजा गया
बिहारीगंज के सगरदीना कोरियारही में फरवरी माह में हुए भक्ति संगीत कार्यक्रम उपद्रव कांड में पुलिस ने आठ महीने बाद कार्रवाई की है। नामजद अभियुक्ता बीबी सफरीन खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।शेष आरोपी के लिए छापामारी जारी है ।