दरियापुर: यू.एम.वी. ककरहट में दीपोत्सव पर छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली, दीपों से जगमगाया विद्यालय परिसर
Dariapur, Saran | Oct 18, 2025 शनिवार को एक बजे यू.एम.वी. ककरहट दरियापुर में दीपोत्सव के मौके पर कक्षा 1 से 12 तक की छात्राओं ने मिलकर रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं और दीपों की रोशनी से पूरे विद्यालय परिसर को सजाया। विद्यालय प्रांगण दीपों की जगमगाहट और रंगोली की सुंदरता से खिल उठा।प्रधानाध्यापक करुणा कुमारी ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्राओं में सृजनात्मक टीम भावना और भारतीय संस्कृति केप्रति सम्म