मंसूरचक: मंसूरचक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मियों ने काम ठप किया, ओपीडी सेवा भी बाधित
मंसूरचक अस्पताल में डॉक्टर और कर्मीयों ने काम ठप किया और ओपीडी भी नहीं चला । शुक्रवार को बलान नदी में डूबने की घटना में उमड़ी भीड़ और डाक्टर पिन्टू हुई कहा सुनी को लेकर शनिवार को अस्पताल में डॉक्टर,ए एन एम, सहित अन्य कर्मी तो पहुंचे लेकिन काम ठप कर रखा