आष्टा: लसूड़लिया विजय सिंह: अकीला सोलंकी बनीं सरपंच, निर्विरोध चुनी गईं, गांव के विकास का लिया संकल्प
आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत लसूड़लिया विजय सिंह नानकपुर ने पंचायत उपचुनाव में अकीला राजेश सोलंकी सरपंच पद के लिए निर्विरोध चुनी गई यह इस ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी सरपंच का चुनाव बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से पूरा हुआ हो इस खबर के बाद से ही गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीण इसे अपसी भाईचारे की जीत मान रहे हैं।