करौं: लोकआस्था का महापर्व: पथरोल के विभिन्न छठ घाटों का शुद्धिकरण, भव्य शोभायात्रा निकाली गई
Karon, Deoghar | Oct 23, 2025 झील तालाब छठ पूजा सेवा समिति के तत्वावधान में पथरोल के विभिन्न छठ घाटों का शुद्धिकरण किया गया। इस अवसर पर गुरुवार दोपहर 2 बजे सुल्तानगंज से उत्तर वाहिनी गंगाजल लाया गया। गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा पथरोल चौक स्थित सार्वजनिक छठ तालाब, पाठक तालाब, ठाकुरबारी तालाब और गझण्डा तालाब सहित सभी घाटों पर पहुँची।पुरोहित नीतीश पांडेय ने विधिवत किया।