करसोग: गन्नू के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा टला — दोनों सवार सुरक्षित
Karsog, Mandi | Oct 16, 2025 गन्नू से नांज़ संपर्क मार्ग पर वीरवार शाम 4 बजे के करीब एक पिकअप गाड़ी (नंबर CH03X 2730) गन्नू के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। घटना के समय वाहन में दो व्यक्ति सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।गनीमत रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जानी नुकसान नहीं हुआ।