कटनी नगर: जालपा वार्ड स्थित जालपा देवी मंदिर में दशहरा उत्सव समिति की बैठक आयोजित, हुई चर्चा
कटनी के जलपा देवी मंदिर में दशहरा उत्सव समिति की बैठक का आयोजन किया गया साथ इस दौरान उन मुद्दों पर चर्चा की गई है कि आगामी दिनों में किस तरीके से दशहरा और नवरात्रि के पाव बनाने हैं इस दौरान समिति के सदस्य मौके पर मौजूद रहे