मालपुरा: कोर्ट के आदेशों पर शहर के दूदू रोड़ डेयरी चौराहे के पास सरकारी भूमि पर पक्के सड़क निर्माण पर चला पालिका का पीला पंजा
Malpura, Tonk | Oct 14, 2025 कोर्ट के आदेशों पर शहर के दूदू रोड डेयरी चौराहे के पास सरकारी भूमि पर करवाए गए पक्के सड़क निर्माण पर चला पालिका का पीला पंजा, आज मंगलवार शाम 5:00 बजे तक पालिका ईओ हंसराज चौधरी,प्रशासनिक अधिकारी जय नारायण जाट की मौजूदगी में सरकारी भूमि पर बनी पक्की सड़क को किया गया खुर्द बुर्द