पन्नी लाल चौक सतना में चाकू से हमला करने वाले आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।सतना शहर के प्रमुख बाजार पन्नी लाल चौक में दरम्यानी यात्री चाकू से 2 लोगो पर हमला करने वाले आरोपियो को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार।हमला वरो को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना स्थल मौके पर लेकर पहुची और दोनों आरोपियो को न्यालय में किया पेश।