सीकर: ठेला संचालक चोरी हुई बाइक को लेकर घूम रहा था
Sikar, Sikar | Nov 2, 2025 चोरी हुई बाइक को लेकर घूम रहा था ठेला संचालक सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की बाइक लेकर घूम रहे ठेला संचालक को गिरफ्तार किया है गस्त के दौरान है ह्यूमन इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा पुलिस ने आरोपी के पास से दोपहर 2 बजेबाइक भी बरामद कर ली है ठेला संचालक ने नाबालिक लड़के ने ₹5हजार में चोरी की बाइक खरीदी थी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं थी