छौड़ाही: छौराही प्रखंड में छठ महापर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने छठ घाटों का निरीक्षण किया, 53 जगह संवेदनशील घोषित
शनिवार को लगभग 4:00 बजे में छौराही प्रखंड क्षेत्र में छठ महापर्व के मध्य नजर स्वच्छ घाटों का निरीक्षण को लेकर 53 जगह पर संवेदनशील और सामान्य को लेकर के जगह चुना गया, जिसमें प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायत का नाम छोराही अंचलाधिकारी चंद्र प्रकाश पांडे के द्वारा दी गई है।एवं उन्हें बताया कि इन जगहों पर गार्ड एवं पदाधिकारी को तैनात किया जा रहा है।