जोगापट्टी: फतेहपुर समेत कई बैंकों में महिलाओं की भारी भीड़, समूह का पैसा निकालने को लेकर मची अफरातफरी, प्रशासन अलर्ट
योगापट्टी प्रखंड में मंगलवार को सुबह से ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया फतेहपुर सहित कई बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों (सीएसपी) पर महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों का पैसा खाते में आने के बाद महिलाएं सुबह से ही बैंक पहुंच गईं। धूप और उमस भरे मौसम में महिलाएं घंटों लाइन में खड़ी होकर अपनी बारी का इंतजार करती रहीं।