सलोन: सूची पुलिस चौकी के पास घायल दो युवकों को एसडीएम सलोन ने अपने वाहन से इलाज के लिए सीएचसी भेजा, मानवता दिखाई
15:10:2025 को सूची पुलिस चौकी के पास सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों को सलोन एसडीएम चंद्र प्रकाश गौतम ने मानवता दिखाते हुए अपने वाहन से सलोन सीएचसी इलाज हेतु भेजा। सीएचसी सलोन में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को जिला चिकित्सालय किया रेफर। वहीं घायलों के साथ एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम भी पहुंचे रायबरेली जिला चिकित्सालय डॉ से मरीजों का पूछा हाल।