गोह: गोह बाजार से खोया हुआ मोबाइल पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ
गोह पुलिस ने एक व्यक्ति का गोह बाजार से खोया हुआ मोबाइल को तत्परता दिखाते हुए बरामद कर लिया है। शनिवार की शाम करीब 3:00 बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह ने बताया कि गयाजी जिले के टिकारी थाना अंतर्गत गौहरपुर गांव निवासी भोला कुमार किसी कार्य से गोह बाजार आए हुए थें, इसी दौरान उनका मोबाइल गुम हो गया, जिसकी शिकायत तत्काल गोह थाना को दिया था