विजयराघवगढ़: गर्म वस्त्र पाकर खिले छात्रों के चेहरे
विजयराघवगढ : श्री संकट मोचन जगन्नाथ धाम स्थित श्री गरुड़ध्वज संस्कृत विद्यालय एवं वेद विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों एवं आचार्यों को भीषण ठंड को देखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनीष परते ने संत श्री नारायण स्वामी,अधिवक्ता पं ब्रह्ममूर्ति तिवारी,हिमांशु गौतम,पं रामकिंकर तिवारी की मंगलमय उपस्थित में स्वेटर का वितरण किया।