जरीडीह: बहादुरपुर में मिली विक्षिप्त लड़की सोनिया कुमारी को परिवारजनों को सकुशल सौंपा गया
Jaridih, Bokaro | Oct 11, 2025 जरीडीह थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में मिली मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की सोनिया कुमारी, उम्र करीब 20 वर्ष, पे0 लखिकांत गंझु, सा0-वर्षालडीह, थाना-सोनाहातू, जिला-रांची के घरवालों का पता कर संबंधित थाना से संपर्क कर सकुशल परिवारजनों को सुपुर्द किया गया।