गाज़ीपुर: जिला जेल में योग शिविर, ऐरोबिक्स म्यूज़िक की धुन पर बंदियों ने किया योगाभ्यास, सिखाया गया स्वस्थ और शांत जीवन का मंत्र
गाजीपुर जिला जेल की चारदीवारी के भीतर आज कुछ अलग नज़ारा देखने को मिला। यहां बंदियों के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। ताकि तन और मन दोनों को मिले सुकून। जेल प्रशासन की यह पहल न केवल अनुशासन सिखा रही है, बल्कि सुधार की राह भी दिखा रही है।गाजीपुर जिला जेल में सोमवार को एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया।