रामनगर: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर समाजवादी लोकमंच करेगा जन सम्मेलन, मच से जुड़े मुनीष अग्रवाल ने दी जानकारी
रामनगर मे उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर 9 नवंबर को समाजवादी लोकमंच ने जन सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है। लोकमंच से जुड़े मुनीष अग्रवाल ने दिन मंगलवार को 3 बजे बताया सरकार कि दमन विरोधी नीतियों के खिलाफ पायते वाली रामलीला में यह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा,उन्होंने बताया समाजवादी लोक मंच और विभिन्न संगठन के लोग मौजूद रहेंगे।