पोहरी: कॉलेज परिसर में शराबी-स्मैकियों का आतंक, पुरानी बिल्डिंग से सामान चोरी, जनभागीदारी अध्यक्ष नरोत्तम धाकड़ ने किया निरीक्षण
Pohri, Shivpuri | Nov 21, 2025 शासकीय कॉलेज परिसर में इन दिनों असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है।कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग व प्रांगण नशेड़ियों का अड्डा बन चुकी है। हालात यह हैं कि शराबियों एवं स्मैक के नशे के आदी युवकों ने न केवल यहां बैठकर नशा किया बल्कि बिल्डिंग के अंदर से खिड़कियाँ-दरवाजे तक उखाड़ लिए। लोहे का सामान तक चोरी कर बेच दिया गया जिसकी जानकारी शुक्रवार शाम 4 बजे दी है।