कसरावद: कसरावद आईटीआई में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई, सेवा पखवाड़ा की प्रतियोगिताओं की तैयारी तेज
शासकीय आईटीआई कसरावद में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-आरती कर तकनीकी शिक्षा की महत्ता बताई गई। प्राचार्य सुमित पाटीदार ने प्रशिक्षणार्थियों को सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाली चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता व संगोष्ठी की जानकारी दी। इस अवसर पर नए प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत भी हुआ। यह जानकारी बुधवार शाम 4 बजे मिली।