13 नवंबर 2025 को आवेदक विशाल पटेल निवासी टोंकखुर्द ने सायबर फ्रॉड के ज़रिए ₹ 70,779/- ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी ।थाना टोंकखुर्द साइबर मित्र और जिला स्तरीय साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही द्वारा आवेदिका की फ्रॉड गई सम्पूर्ण राशि ₹ 70,779/- की राशि को मंगलवार शाम 5 बजे होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई और उक्त राशि को आवेदक के खाते में पुनः