जतारा: सीतापुर: पति की दो पत्नियां, पहली पत्नी के बच्चों को हक नहीं मिला, मारपीट कर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने का आरोप
टीकमगढ़ जिले की जतारा तहसील से मामला सामने आया है।जहां पर सीतापुर गांव में एक पति की दो पत्नियों थी। पहली पत्नी के दो बच्चे थे तो दूसरी से चार बच्चे थे। दूसरी पत्नी के बच्चों को पैतृक भूमि संपत्ति मारपीट कर रजिस्ट्री करने का आरोप पहली पत्नी के बच्चों ने लगाया है। जिसकी शिकायत रजिस्ट्रार कार्यालय में की गई है।