पट्टी: सधई पुर मोहल्ले में ननिहाल आई युवती ने गांव के युवक पर अश्लील हरकत करने का लगाया आरोप
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आसपुर देवसरा गांव निवासी एक युवती पट्टी कस्बे में अपने ननिहाल में मारपीट में रहकर पढ़ाई करती है। युवती ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर आरोपित किया है कि 17 सितंबर बुधवार को लगभग 2 बजे अपने घर पर अकेली थी । तभी पडोस का ही एक युवक पहुंचा और जबरदस्ती उसके कमरे में घुस कर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा।