महोबा: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती का तीन दिवसीय 36वां प्रांतीय खेलकूद समारोह हुआ समापन
Mahoba, Mahoba | Sep 15, 2025 महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित विद्या भारती के तीन दिवसीय 36वें प्रांतीय खेलकूद समारोह का समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में ऊंची कूद, लंबी कूद, दौड़, रिले रेस, गोला, भाला और तवा फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक राकेश गोस्वामी कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और संस्कार का विकास करते हैं।