बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर रोड पर गतौरी में तेज़ रफ़्तार ट्रक ने सड़क पर बैठी आठ गायों को कुचला, पुलिस ने मामला दर्ज किया
बिलासपुर के रतनपुर रोड पर गतौरी के पास मंगलवार देर रात 12 बजे करीब। बिलासपुर कोरबा नेशनल हाईवे पर बड़ी संख्या में मवेशियों की झुंड बैठी थी। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशियों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ घायल गाय दुर्घटना के बाद से तड़पती रही। मौजूद गौ सेवकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।