शेखपुरा: अंदौली मोड़ के पास अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, हादसे में एक महिला की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
शेखपुरा– चेवाड़ा मार्ग के अंदौली मोड़ के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस घटना में एक महिला के दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना रविवार को दिन के 2 बजे के आसपास घटित हुई। मृतक महिला शेखपुरा अपनी छोटी पुत्री से मिलने आ रही थी, तभी रास्ते में यह घटना घटित हुई।