सरधना: गंज बाजार में हुई बैठक में भाकियू किसान सभा ने घोषित गन्ना मूल्य को बताया नाकाफी, ₹4300 करने की मांग की
सरदार नगर के गरीब बाजार में भारतीय किसान यूनियन किसान सभा के एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में किसान सभा संगठन के अध्यक्ष निखिल राव ने प्रदेश सरकार द्वारा घोषित किए गए चार सो रुपए गन्ना मूल्य को ना काफी बताते हुए मिनिमम 450 रुपए मूल्य घोषित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार मिल ने मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए कम मूल्य घोषित किया है