राठ: तहसील के पीछे वाली बस्ती में सड़क न होने से गंदे पानी का जमाव, कीड़े-मकोड़े और बीमारियों का खतरा, सड़क निर्माण की मांग
राठ कस्बे के पठानपुरा इलाके में तहसील के पीछे वाली बस्ती में सड़क न होने से बस्ती के लोग खासे परेशान हैं। सड़क न होने पर लोगों के घरों से निकलने वाला पानी सहित अन्य रास्तों से आने वाला पानी मार्ग के बीच में ही भर जाता है। गंदे पानी के भराव से बस्ती के लोगों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।