वारिसलीगंज में निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में बिजली आपूर्ति का मामला और भी गहराता जा रहा है। बगैर जानकारी के खेतीहर व आवासीय भूमि में 133 केवी हाइवोल्टेज विधुत तार के परिचालन को लेकर टावर निर्माण से भड़के चैनपुरा के ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को कार्य स्थल से वापस कर गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जमकर हंगामा किया।