गौरीगंज: शाहगढ़ क्षेत्र के बहोरखा गांव में परिषदीय विद्यालयों के निर्माण के लिए किसानों ने दान की ढाई बिस्वा जमीन
शाहगढ़ क्षेत्र बहोरखा गांव में किसानों की अनूठी पहल समाने आई है। आज 15 सितम्बर सोमवार की सुबह मिली जानकारी के अनुसार इस गांव के किसानों ने परिषदीय विद्यालयों के निर्माण हेतु अपनी ढाई बिस्वा जमीन दान कर दी। बहोरखा गांव में पहले से ही प्राथमिक विद्यालय चल रहा था। जो जर्जर होने के कारण दो साल पूर्व नीलामी के बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया।