रूपवास: विधायक कुँवर जगत सिंह ने गांव खानुआ की सीएचसी एवं गांव घड़ी की पीएचसी के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण
रूपवास क्षेत्र के गांव खानुआ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं घड़ी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम नदबई के विधायक कुंवर जगत सिंह के मुख्यातिथ्य में आयोजित किया गया। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने की। खानुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन ₹ 5 करोड़ 36 लाख की लागत है।