बूंदी: पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत कर ज्ञापन सौंपा
Bundi, Bundi | Apr 21, 2025 राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ बूंदी द्वारा जिला अध्यक्ष मनोज खटीक के नेतृत्व में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बूंदी प्रथम आगमन पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत कर ज्ञापन सोपा।महासचिव ने बताया कि राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ द्वारा प्रदेशभर के 23740 संविदा कर्मीयो पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक जिनको संविधा रूल में लिया गया था नियमित नहीं किए