बंजरिया: मोखलिशपुर से अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर को पुलिस ने मंगलवार को जब्त कर थाने लाई, चालक फरार
मोखलिशपुर से बंजरिया पुलिस अवैध खनन कर रहे ट्रेक्टर को मंगलवार 11 बजे जब्त कर थाने लाई है,जबकि चालक पुलिस को देख फरार हो गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि जब्त ट्रेक्टर के नम्बर व इंजन नम्बर से मालिक का नाम पता पत्ता लगाया जा रहा है। मामले में अग्रतर कारवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दे दी गई है।2 माह पूर्व भी 7 ट्रेक्टर,एक जेसीबी व 4 चालक गिरफ्तार।