मौत के कुएं से कम नही है मंडी पठानकोट सड़क पर बिजनी से नारला तक बन रहा फोरलेन। इस सड़क पर धूल से बचने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है लेकिन पानी अधिक होने से सड़क और दुर्घटानों का खतरा पैदा हो जाता है जिस कारण दुर्घटना हो जाती है। वही इस सड़क पर लम्बा जाम लग रहा है जूस कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।